सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने ड्यूटी के दौरान मानव तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। रविवार को कुनौली चेक पोस्ट पर एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्कर के चंगुल से बचा लिया।
एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली पर ड्यूटी कर रहे जवानों ने भारत से नेपाल की ओर जा रहे एक संदिग्ध जोड़े को रोका। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार वर्मा (39 वर्ष), ग्राम पलासी, थाना नरपतगंज, जिला अररिया बताया। वह 17 वर्षीय रीता कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ शादी का दावा कर नेपाल ले जा रहा था। जवानों को जोड़े की कहानी पर संदेह हुआ, जिसके बाद जिला चाइल्ड हेल्पलाइन की उपस्थिति में आवश्यक जांच की गई। नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन सुपौल को सौंप दिया गया।
एसएसबी के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार और अन्य जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए नाबालिग लड़की को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई ने मानव तस्करी की एक गंभीर कोशिश को विफल कर दिया। एसएसबी की इस तत्परता और संवेदनशीलता की प्रशंसा की जा रही है। प्रशासन ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं