Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : एसडीएओ ने चलाया छापेमारी अभियान, यूरिया लदे पिकअप की हुई जांच



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर संदिग्ध हालत में खड़ी यूरिया लदी पिकअप वाहन (बीआर 11 जीए 4169) की जांच की गई। एसडीएओ श्री कुमार ने मौके पर पहुंचकर पिकअप चालक से खाद के बिल और अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जांच के बाद यूरिया की वैधता की पुष्टि होने पर वाहन को जाने दिया गया।

जानकारी के अनुसार देर शाम एसडीएओ ने विशनपुर शिवराम पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में रात्रि छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें बलुआ पेट्रोल पंप पर यूरिया से लदी पिकअप लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना मिली। तत्परता दिखाते हुए एसडीएओ मौके पर पहुंचे और वाहन की छानबीन की।

बताया गया कि वाहन चालक चौक पर खाना खाने गया था, जिसके बाद वापस लौटने पर एसडीएओ ने उससे बिल और खाद के गंतव्य की जानकारी ली। जांच में खाद वैध पाया गया, जिसके बाद वाहन को छोड़ दिया गया।

इस संबंध में वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कालाबाजारी रोकना और किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत यूरिया लदे पिकअप की जांच की गई और खाद सही पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं