सुपौल। जिले के सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड अंतर्गत भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 07 में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 के मॉडल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अच्युतानंद, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, मुखिया विजय कुमार यादव, बीपीआरओ रूकैया, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह और सरपंच विजय मंगरदैता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ईंट रखकर और नारियल फोड़कर किया।
जेई नीरज कुमार निराला ने बताया कि यह भवन 13 लाख 23 हजार रुपये की लागत से षष्ठम वित्त आयोग के तहत बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र स्थानीय बच्चों के पोषण और शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और समय पर निर्माण पूरा होने की उम्मीद जताई।
इस मौके पर बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार यादव, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, पंचायत सचिव जय कुमार यादव, आंगनबाड़ी सेविका लीलावती देवी, सहायिका उषा देवी, संजय मेहता, कुंदन कुमार मोदी, रामेश्वर मेहता सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं