सुपौल। चार महीने पहले जदिया थाना क्षेत्र में हुए भास्कर आनंद की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में मृतक के चाचा पप्पू कुमार हिमांशु ने अपराधियों को सुपारी देकर अपने इकलौते भतीजे की हत्या करवाई। जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने जानकारी दी कि मृतक के बड़े चाचा स्व. महंत विनोद दास ने अपनी जमीन भास्कर के नाम कर दी थी, जिससे छोटे चाचा पप्पू कुमार हिमांशु नाराज थे। इस आक्रोश में उन्होंने मो. रियाज और मो. बिक्कू उर्फ कमरुज्जमा जैसे शूटरों की मदद से हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मंगलवार को मुख्य शूटर मो. रियाज को गिरफ्तार किया। सख्त पूछताछ के बाद उसने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके बाद लाइनर की भूमिका निभाने वाले मो. बिक्कू को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों ने अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जेल में बंद अपराधियों मो. नौशाद और मो. शब्बीर से भी रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। इन दोनों ने घटना के एक महीने बाद पीपरा में एक अन्य व्यक्ति पर हमला किया था। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस खुलासे से इलाके में चर्चा का माहौल है। पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचकर अपराधियों को जल्द सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।
कोई टिप्पणी नहीं