सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के बलभद्रपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को बिहार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने जनसमस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष कई समस्याएं रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से गांव में ओपी बंद होने के कारण कानूनी कार्यवाही में हो रही परेशानियां शामिल थीं।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में ओपी संचालित था, लेकिन इसे समाप्त कर दिया गया है। इससे कानूनी कार्यवाही के लिए लोगों को दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है। इस समस्या पर मंत्री ने तुरंत पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बातचीत कर समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने गांव के गरीब और घायल छेदन मेहता के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। बताया गया कि छेदन बाहरी प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और आर्थिक तंगी के कारण अपना सही इलाज नहीं करा पा रहे हैं। मंत्री नीरज कुमार सिंह ने उनके बेहतर इलाज के लिए मदद करने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं