Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में विक्रेताओं को दिये कई आवश्‍यक निर्देश



सुपौल। प्रखंड कृषि कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने की, जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं उर्वरक विक्रेता बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में जैन ट्रेडिंग सुपौल, भारती कृषि केंद्र परसरमा, जय दुर्गा ट्रेडर्स मल्हनी, और आशा ट्रेडर्स वीणा समेत दर्जनों उर्वरक विक्रेता शामिल हुए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी विक्रेताओं को सरकारी दर पर उर्वरक बेचने, दुकान के बाहर फ्लेक्स बोर्ड लगाने, दुकान के भीतर मूल्य एवं स्टॉक बोर्ड अद्यतन रखने, और पॉश मशीन के माध्यम से बिक्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रत्येक ग्राहक को कैश मेमो उपलब्ध कराने की भी हिदायत दी गई।

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने उर्वरक भंडारण के लिए बोरे को स्टेज में रखने, भंडार पंजी, बिक्री पंजी, और मूल्य तालिका बोर्ड को नियमित अद्यतन करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी उर्वरक निरीक्षकों को अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण करने और उर्वरकों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान निर्देशों का अनुपालन नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में बीटीएम विवेक जायसवाल, बैजू कुमार, दीपक कुमार, अंबुज रंजन, रेणु कुमारी, दीक्षा कुमारी, हेमलता कुमारी, प्रीति कुमारी, और किसान सलाहकार आसिफ इकबाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं