Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : परमानंदपुर पंचायत की बीबी रिजवाना निर्विरोध निर्वाचित हुई उप मुखिया



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को परमानंदपुर पंचायत के उपमुखिया का उपचुनाव संपन्न हुआ, जिसमें बीबी रिजवाना निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुईं। नव निर्वाचित उपमुखिया को प्रमाण पत्र बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने सौंपा। इस अवसर पर मजिस्ट्रेट वीरपुर डीसीएलआर भी मौजूद थे।

बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि परमानंदपुर पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 02 नवम्बर को लाया गया था, जिसके बाद उपचुनाव की घोषणा की गई और इसे 11 दिसंबर को निर्धारित किया गया था।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान परमानंदपुर पंचायत के कुल 14 वार्ड में से वार्ड नंबर 08 और वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य अनुपस्थित रहे। इन दोनों सदस्यों के चुनाव में शामिल होने का इंतजार डेढ़ घंटे तक किया गया, लेकिन निर्धारित समय के बाद भी वे नहीं पहुंचे। इसके बाद, शेष सभी वार्ड सदस्यों और पंचायत के मुखिया चंद्रकला देवी ने बीबी रिजवाना के पक्ष में अपना वोट दिया। इस प्रकार बीबी रिजवाना निर्विरोध रूप से परमानंदपुर पंचायत की उपमुखिया चुनी गईं। चुनाव प्रक्रिया में मुखिया चंद्रकला देवी, वार्ड सदस्य रविंद्र पासवान, बीबी हौसना, असफाक आलम, सोनी राम, मुर्शिद, नूरजहां, शाहजमाल, कविता, संजू, सुनीता देवी, सीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं