सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के छिटही हनुमान नगर पंचायत अंतर्गत छिटही गांव से सुपौल जाने वाली उप शाखा नहर के 33 आरडी के पास पुल निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों मोहम्मद रहमान, मोहम्मद मुफीद, मोहम्मद अमानुल्लाह, मोहम्मद कयूम, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद समीउल्लाह, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद अब्दुल वहाब सहित अन्य ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण में मिट्टी युक्त गिट्टी, कम गुणवत्ता वाला सीमेंट और घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण में 10-12 एमएम का छड़ लगाया जा रहा है, जबकि नियमानुसार 40-50 एमएम का छड़ उपयोग होना चाहिए। साथ ही पाया की चौड़ाई भी निर्धारित मानकों से कम कर दी गई है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यस्थल पर प्राक्कलन राशि या अन्य विवरण का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। इसके कारण निर्माण कार्य की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से अब तक किसी भी अधिकारी ने कार्य की जांच नहीं की है। इससे उनके बीच आक्रोश और बढ़ गया। घटिया निर्माण कार्य की जानकारी ग्रामीणों ने दूरभाष पर बीडीओ को दी। जिसके बाद बीडीओ ने समुचित जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन समाप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं