सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 15 में रविवार को खेत के मेड टूटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश यादव और कमलेश्वरी यादव के बीच इस विवाद को लेकर पहले गाली-गलौज हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
मारपीट में ओम प्रकाश यादव और कमलेश्वरी यादव के अलावा शकुंतला देवी और निशा भारती भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर विभूति विमल ने उनका इलाज किया। गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश यादव की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं