Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बकौर-परसरमा मार्ग चौड़ीकरण में अवरोध हटाने का कार्य जारी, एसडीएम ने दिये कई आवश्‍यक दिशा-निर्देश




सुपौल। लगातार पांचवें दिन भी शनिवार को बकौर-परसरमा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य में अवरोध और अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी रहा। इस क्रम में नुनुपट्टी, सिहे, बलहा आदि स्थानों से अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्य की निगरानी अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा की जा रही है। शनिवार को एसडीएम ने खुद निरीक्षण किया और मार्ग पर स्थित रैयतों और आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद, एसडीएम ने लोगों की सुविधा के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि इस मार्ग के बन जाने से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और अन्य जिलों के लोग ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे उनका यात्रा सुगम होगा और आसपास के क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह मार्ग भारतमाला प्रोजेक्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसके पूर्ण होने से इलाके में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

एसडीएम ने स्थानीय लोगों से अपील की कि इस परियोजना के तीव्र गति से निर्माण में सहयोग करें ताकि यह महत्वपूर्ण मार्ग जल्द से जल्द पूरी तरह से तैयार हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं