Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : आग की चपेट में आने सात परिवारों के घर जले, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसार




सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के गढ़िया वार्ड-14 कामैत टोला में शनिवार की रात आग लगने से सात परिवारों के आठ घर जलकर राख हो गए। इस घटना में चार बकरियों की भी मौत हो गई। रात करीब 11:30 बजे गौरी कामैत के घर में आग लग गई। उस समय सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पड़ोसियों की नींद खुली और हल्ला मचाया गया। जब तक आसपास के लोग आग बुझाने पहुंचे, तब तक आग ने राकेश कामैत, सुचेन कामैत, आशीष कामैत, कृपानंद कामैत और राजकुमार कामैत के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की इस घटना में सात परिवारों की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। कृपानंद कामैत की चार बकरियां आग की लपटों में झुलसकर मर गईं। गौरी कामैत के दो घर, नगदी ₹7,000 और अन्य सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। अन्य पीड़ित परिवारों का भी घर और सामान पूरी तरह से राख हो गया। पीड़ितों के अनुसार, इस आगजनी में पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सीओ आशु रंजन ने हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर आगजनी में हुए नुकसान का आकलन कराने का आदेश दिया है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं