Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : जदिया में महिला ठग गिरफ्तार, देहाती महिलाओं से ठगे जेवरात



सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल के जदिया थाना पुलिस ने सोमवार को जदिया मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के पास से एक महिला ठग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान मधेपुरा जिले के भतनी थाना क्षेत्र के रामगंज वार्ड नंबर 02 निवासी चंद्रशेखर सिंह चौहान की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से चार जोड़ी हाथ का कड़ा और एक जोड़ी कान की बाली बरामद की।

पुलिस के अनुसार, कविता देवी टेंपो स्टैंड और मंदिर परिसर के आसपास भोली-भाली देहाती महिलाओं को 7 हजार रुपये मासिक विधवा पेंशन और 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री अनुदान राशि दिलाने का झांसा देती थी। अब तक उसने आधे दर्जन महिलाओं से नगद पैसे, नथ, कान की बालियां और हाथ के कड़े ठग लिए हैं।

इस मामले में बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी मसोमात सुनीता देवी ने जदिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कविता देवी उन्हें झांसा देकर त्रिवेणीगंज टेंपो स्टैंड लेकर गई और कहा कि वह उन्हें 7 हजार रुपये मासिक विधवा पेंशन दिलवा देगी। बहला-फुसलाकर उसने सुनीता देवी से चांदी का कड़ा (कीमत 11 हजार रुपये) और सोने की बालियां (कीमत 30 हजार रुपये) ले लीं। कविता देवी ने यह भी कहा कि वह पासबुक लेने के लिए जाएंगी और सामान वापस कर देंगी।

जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी मो. हदीस की पत्नी जमीला ने भी शिकायत की कि ठग महिला ने उन्हें प्रधानमंत्री अनुदान राशि दिलवाने के नाम पर सोने की नथ (कीमत 10 हजार रुपये), हाथ का कड़ा (कीमत 8 हजार रुपये) और 1 हजार रुपये नगद ले लिए। इसी तरह, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा वार्ड नंबर 01 निवासी मो. सदरुल की पत्नी एरुणा ने भी ठगी की घटना का खुलासा किया। एरुणा ने बताया कि कविता देवी ने उन्हें भी झांसा देकर चांदी का कड़ा (कीमत 11 हजार रुपये) और सोने की बालियां (कीमत 30 हजार रुपये) ले लीं।

जदिया थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि कविता देवी कई महिलाओं से ठगी कर चुकी है और अब उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और अन्य पीड़ितों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं