सुपौल। बसंतपुर प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट ललित नारायण उच्च विद्यालय रतनपुर के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिभ्रमण दल को रविवार को विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र, सदस्य संजय कुमार सुमन, अरुण कुमार मिश्र और प्रधानाध्यापक मनोज कुमार प्रभाकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानाध्यापक मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस परिभ्रमण दल में शामिल विद्यार्थियों को गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर और सिंहेश्वर स्थान का भ्रमण कराया जाएगा। इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है और उन्हें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गरीब नवाज, मुकेश कुमार, विकास कुमार, रूबी कुमारी, मदन कुमार, क्रांति कुमार, मनोज कुमार मणि और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं