Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना प्रखंड को जिला मुख्‍यालय से जोड़ने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन



सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय मुख्य द्वार पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन समर्पित किया, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से मरौना प्रखंड के विकास के लिए त्वरित कार्रवाई की अपील की।

अपनी प्रमुख मांगों में मरौना प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र में सुपौल और मरौना प्रखंड आते हैं, लेकिन मरौना प्रखंड तक पहुंचने के लिए जिला मुख्यालय से लगभग दो से ढाई घंटे का समय लगता है। अगर सुपौल सदर प्रखंड मुख्यालय से बैरिया मंच होते हुए मरौना प्रखंड को जोड़ा जाए, तो यह दूरी महज आधे घंटे की रह जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने बेलही से मरौना में अंचल कार्यालय स्थानांतरित करने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि मरौना प्रखंड के लोगों को बेलही जाने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जो कई बार कठिनाई का कारण बनता है। उन्‍होंने चेतावनी दिया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं देती, तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मरौना प्रखंड के लोग हमेशा वोट की राजनीति का हिस्सा बने हैं, लेकिन अब तक उनके विकास की कोई योजना नहीं बनाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं