Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी, घर को किया गया सील



सुपौल। वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम बसंतपुर प्रखंड के बनेलीपट्टी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 10 मुसहरी टोला में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में एसएसबी के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया। सूचना मिली थी कि एक घर में बड़ी मात्रा में तस्करी का खाद रखा गया है। छापेमारी टीम ने घर के आसपास मौजूद लोगों से दरवाजा खोलने का आग्रह किया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जानकारी मिली कि घर का मालिक नेपाल में है और उसने यह घर प्रभात ट्रेडर्स नामक खाद विक्रेता को दिया है।

कुंदन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों और एसएसबी के जवानों की मौजूदगी में घर को सील कर दिया गया है। खाद की तस्करी की आशंका के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है। छापेमारी के दौरान फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, एसएसबी के पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि खाद तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 

कोई टिप्पणी नहीं