सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और एक दो सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को समर्पित किया।
लक्ष्मण कुमार झा ने राज्य और केंद्र सरकार से कोसी क्षेत्र के नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने और बाढ़ के समय में घर से बाहर जाने में सहूलियत प्रदान करने के लिए सुपौल जिला सहित पूरे कोसी क्षेत्र में मेट्रो का जाल बिछाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी राहत का कारण बनेगा और कोसी क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।
इसके साथ ही उन्होंने सुपौल जिले में एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) निर्माण कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वीरपुर अनुमंडल में स्थित एयरपोर्ट केवल सरकारी कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है, जबकि सुपौल जिले में एयरपोर्ट का निर्माण बेहद आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नए एयरपोर्ट का निर्माण संभव नहीं है तो सहरसा एयरपोर्ट को सुचारू रूप से चालू किया जाए। चेतावनी दी कि अगर इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं