Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर विराट सत्संग समारोह का हुआ शुभारंभ, भक्ति गीतों से गूंजा छातापुर

 


सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर विराट सत्संग समारोह का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि विश्व कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्री संत मनमोहन साहेब नेपाल, आचार्य महंत श्री जयस्वरूप साहेब रानी पतरा पूर्णिया और संत रामस्वरूप साहेब बेलसारा ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना, बीजक पाठ, मंगलाचरण और स्वागत गान से हुई। सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के विभिन्न मठ-मंदिरों से आए साधु-संत, गायक और भजन गायिकाओं ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। संत मनमोहन साहेब ने "ज्योत से ज्योत जलाते चलो" भजन का गायन कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि सत्संग और गुरु का जीवन में होना अनिवार्य है, जिससे आत्मा का बोध और प्रकाश मिलता है।

आयोजन कमेटी के सदस्यों ने आगंतुक साधु-संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भक्तिमय भजन और सद्गुरु कबीर साहेब के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। आयोजन स्थल पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए भोजन, शयन, शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। तीनों समय भोजन और नाश्ते की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी महिलाएं और पुरुष शामिल हुए, जिन्होंने त्रिदिवसीय सत्संग में भाग लेकर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया। समारोह में बैजनाथ साहेब छातापुर, अयोधी बाबा परसाही, जयदेव स्वरूप साहेब मानगंज, रामदेव साहेब परसा तिलाठी, सहदेव साहेब सिमनी घाट, बेदानंद साहेब सहित अन्य संत मंचासीन रहे। आयोजन के सफल संचालन में उपेंद्र प्रसाद भगत, हीरालाल साह, बौआ मंडल, पवन कुमार ठाकुर, रामलखन पासवान, भूवन ठाकुर सहित स्थानीय बाजारवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं