Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : गनौरा पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा




सुपौल। मरौना प्रखंड के गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार समेत सभी 14 वार्ड सदस्यों ने मंगलवार को पंचायती राज पदाधिकारी और बीडीओ को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे में जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पंचायत स्तर के कर्मचारियों का आवश्यक सहयोग न मिलने के कारण विकास कार्यों का निष्पादन ठीक से नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण जनता में आक्रोश है।

मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत के तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव और कनीय अभियंता द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्यों के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है, जिससे पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही, योजनाओं और जनता की समस्याओं का समाधान भी लंबित है। इस स्थिति को लेकर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, उपमुखिया और उन्होंने खुद भी बीडीओ को इस्तीफा सौंप दिया है।

गनौरा पंचायत के सभी 14 वार्ड सदस्य जो इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं, उनमें उपमुखिया बेचनी देवी, वार्ड सदस्य माला देवी, पूनम देवी, शोभा देवी, सुचिता देवी, रामप्रवेश महतो, पिंकी देवी, अभय कुमार यादव, वीणा देवी, मदन कुमार मंडल, सुरेंद्र सदा, विकास आनंद, विनोद कुमार यादव और ललिता देवी का नाम शामिल है।

मरौना बीडीओ रचना भारतीय ने बताया कि गनौरा पंचायत के मुखिया ने कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों से बातचीत जारी है और जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं