सुपौल। छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत स्थित चैनपुर उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय में दिसम्बर माह के द्वितीय शनिवार को विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय के सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक राजू कुमार कुंवर के निर्देशन में बच्चों द्वारा एक लघु नाटक का आयोजन किया गया, जिसका विषय था "सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव"। इस नाटक में बच्चों ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से सोशल मीडिया के नकरात्मक प्रभावों को दर्शाया। इसके अलावा, कुछ बच्चों ने शराबबंदी पर भी एक छोटा सा प्रस्तुति दिया, जो उपस्थित सभी लोगों के लिए सटीक संदेश था।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक कुमोद राजन ने बच्चों को योगाभ्यास भी करवाया, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति को सशक्त बनाने में मदद मिली।
कोई टिप्पणी नहीं