सुपौल। एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने एक युवक और नाबालिक लड़की को संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि नेपाल के सप्तरी जिले के लल्लापट्टी निवासी 22 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव एक 15 वर्षीय लड़की, रीता (काल्पनिक नाम), के साथ शादी करके उसे नेपाल ले जा रहा था। इसके बाद एसएसबी की मानव तस्कर रोधी इकाई ने जिला चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन यूनिट की मदद से कार्रवाई की और नाबालिक लड़की को सुरक्षित हाथों में सौंपा।
इस मामले में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक साहिल कुमार और अन्य जवान भी मौजूद थे। नाबालिक लड़की को जिला चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन यूनिट, मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई से एसएसबी की तत्परता और मानव तस्करी के खिलाफ उनकी मुहिम की सराहना की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं