सुपौल। वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को त्रिवेणीगंज स्थित अनूप लाल यादव महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय और तृतीय इकाई के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन एनएसएस के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित वीर बाल दिवस उत्सव का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने वीर बाल दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के साहस और बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर 1704 से 27 दिसंबर 1704 के बीच गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए शहीद हो गया। यह इतिहास में अदम्य साहस का प्रतीक है। कार्यक्रम ने सभी को साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने कहा कि वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मानित करने का दिन है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन, खालसा पंथ की स्थापना और साहिबजादों के बलिदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वीर बाल दिवस का थीम "हर बच्चे के लिए, हर अधिकार" (For Every Child, Every Right) है, जिसका उद्देश्य बच्चों के शिक्षा, भोजन, आवास, स्वच्छता और उनके मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अशोक कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. शंभू यादव, प्रो. कुमारी पूनम, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित स्वयंसेवकों में शिल्पी ज्योति, सरिता कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, श्रेया भारती, आरती कुमारी, प्रियांशु कुमारी, अंजली कुमारी, अभिजीत, अजय और कन्हैया समेत कई अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं