सुपौल। निर्मली प्रखंड के डगमारा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ जगतपुर के बैनर तले जल स्वच्छता, स्वास्थ्य और शीतलहर से रोकथाम एवं बचाव पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. संतोष कुमार तिवारी, एएनएम रंजीता कुमारी, जीएनएम रिंकू कोहली और डगमारा पंचायत के सरपंच जीवछ कामत उपस्थित थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय, विशेषकर प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान जल स्वच्छता और शीतलहर से बचाव के उपायों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। वक्ताओं ने ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने, उचित पोषण बनाए रखने और साफ-सफाई की महत्वता पर जोर दिया। साथ ही, जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए साफ पानी के उपयोग और पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में कौशल विकास विपणन अधिकारी अनिकेत नारायण, जिला सहायक रविंद्र कुमार कामत, आदित्य कुमार और सूरज प्रसाद ने भी भाग लिया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शीतलहर से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम बाहर न जाने और स्वास्थ्य समस्याओं के लिए तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी।
कोई टिप्पणी नहीं