सुपौल। नगर पंचायत सिमराही स्थित संत मनु बाबा मंदिर में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों के बीच च्यवनप्राश का वितरण किया गया। यह आयोजन मनु फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया, जो स्वास्थ्य व आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्टी वैद्य रीतेश मिश्र ने कहा कि च्यवनप्राश रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेद की एक उत्कृष्ट औषधि है, जो हर उम्र के लोगों के लिए लाभकारी है। खासतौर पर ठंड के मौसम में इसका सेवन बेहद फायदेमंद है। उन्होंने बताया कि मनु फाउंडेशन वर्षों से इस तरह के सामाजिक कार्य कर रही है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सके।
ट्रस्टी देवनारायण मंडल ने बताया कि 1996 में संत मनु बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद संत मनु बाबा दातव्य आयुर्वेदिक औषधालय की स्थापना की गई। इसके तहत हर रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। मनु फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए लगातार कार्यरत है।
डॉ. संजय सिंह ने कहा कि ठंड का मौसम स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त समय है। इस दौरान ताजे आंवले और च्यवनप्राश का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है।
ओमप्रकाश भगत ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना एक बड़ा धर्म है। दान और सेवा से न केवल समाज को लाभ होता है, बल्कि इससे आत्मिक संतोष और पुण्य की प्राप्ति भी होती है।
कोई टिप्पणी नहीं