Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतागपंज : पेंशनर समाज ने मनाया पेंशनर डे, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प




सुपौल। प्रतागपंज प्रखंड पेंशनर समाज ने मंगलवार को पेंशनर डे बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन पब्लिक हाई स्कूल मैदान स्थित पेंशनर भवन परिसर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संघ के सभापति हरिनन्दन साहू ने की। इस मौके पर सैकड़ों पेंशनर उपस्थित थे, साथ ही जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह और जिला संयुक्त सचिव तारकेश्वर प्रसाद सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत संघ के सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद यादव ने आगंतुकों का अभिवादन कर की। सभा में सभापति हरिनन्दन साहू ने पेंशनरों के अधिकार की रक्षा में पूर्वजों के संघर्ष की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर 1982 को उच्चतम न्यायालय द्वारा पेंशनरों को नियमित पेंशन देने का आदेश पारित किया गया था, जिसके बाद से पूरे देश में पेंशनर डे मनाया जाने लगा।

इस अवसर पर जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह ने 1982 से पूर्व पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि उस समय कोई मापदंड नहीं था। उन्होंने पेंशनरों के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने पेंशन को पेंशनरों का अधिकार बना दिया। उन्होंने पेंशनरों से अपील की कि वे सरकार द्वारा बंद की गई पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करवाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें।

जिला संयुक्त सचिव तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने पेंशनरों से कर्तव्यों को निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपनी अगली पीढ़ी के लिए भी पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि अधिकार के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

कार्यक्रम में बैंक प्रबंधकों से भी अपील की गई कि वे पेंशनरों को उनके कार्यों में पूरा सहयोग करें। एसबीआई सुरजापुर शाखा के प्रबंधक सुबोध कुमार ने पेंशनरों को विश्वास दिलाया कि बैंक उनके साथ है और किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे हमेशा उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं