Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भाजपा कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप, विरोध में निकाला मार्च, किया पुतला दहन



सुपौल। जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जबरन घुसने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडा और माइक के साथ जुलूस की शक्ल में कांग्रेस कार्यालय में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं का इरादा तोड़फोड़ करने का था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुख्य मार्ग पर ही रोक दिया और कार्यालय में घुसने से मना कर दिया।

प्रो. यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संसद में तो गुंडागर्दी कर ही रही थी, अब जिला स्तर पर विरोधी दलों को दबाने की कोशिश कर रही है। इस घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आपात बैठक बुलाई और तत्काल विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया।

विरोध मार्च शहर के मुख्य चौराहे से होकर लोहिया नगर चौक पहुंचा। वहां लोहिया जी की मूर्ति के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की हरकतें बंद करें, नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर भी मुंहतोड़ जवाब देंगे।

विरोध कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी की। इस मौके पर जयप्रकाश चौधरी, जितेंद्र झा, संजीव यादव, सुभाष प्रसाद सिंह, अब्दुल कैश, पीतांबर पाठक, शिवनंदन यादव, सोनू आजाद, प्रशांत यादव, रामचंद्र सिंह, उस्मान आजाद, आशीष परवेज, मो. इजराफिल, मो. मीकाईल, आशीष हुसैन, रघुवर झा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं