सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने राघोपुर, बसंतपुर और प्रतापगंज अंचल के सीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में डीएम ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने प्रतापगंज प्रखंड में भूमि लगान जमा करने की धीमी गति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह में तेजी लाकर सरकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकता है।
इसके अलावा डीएम ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, वासगीत पर्चा और आरटीपीएस के तहत लंबित कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन कार्यों का 100 प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए कहा और लंबित मामलों को समय पर निपटाने का निर्देश दिया, ताकि जनता को सेवाएं जल्द और प्रभावी तरीके से मिल सकें।
बैठक में डीएम ने अधिकारियों से कार्यशैली में सुधार लाने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की अपील की। उन्होंने सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही।
बैठक में एडीएम रशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, डीसीएलआर अनंत कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो कबीर, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, प्रतापगंज सीओ अंशु कुमार और राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं