Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही बाजार में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी, प्रशासन और स्थानीय लोगों में बढ़ा तनाव



सुपौल। राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान एनएच 106 और एनएच 27 पर सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई की गई। अभियान में बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ रश्मि प्रिया, राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार, करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद और एनएचएआई के अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि पैसे वालों के अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि गरीबों के घरों और छत्तों को पूरी तरह तोड़ दिया गया सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पास कुछ रैयतों ने सीओ को बताया कि उनकी जमीन पर उच्च न्यायालय में मामला लंबित है। इसके बावजूद उनके घरों को प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया। इससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और कई बार प्रशासन व स्थानीय नागरिकों के बीच झड़प भी हुई।

कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वे बाहर रहते हैं और उन्हें संरचना तोड़ने से पहले किसी प्रकार की सूचना या नोटिस नहीं दी गई। इस पर सीओ रश्मि प्रिया ने कहा कि पूर्व में लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना दी गई थी और लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। प्रशासनिक कार्रवाई और स्थानीय लोगों के विरोध के बीच माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं