सुपौल। छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणै वार्ड संख्या एक में रविवार अपराह्न जंगली सुअर के हमले में एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
68 वर्षीय कुशुमलाल साह, जो इस हमले के शिकार हुए थे, ने बताया कि वे अपराह्नकाल भोजन के बाद अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी अचानक एक जंगली सुअर (बनैया सुअर) ने उन पर हमला कर दिया। सुअर के बड़े-बड़े दांत देखकर वे भयभीत हो गए और किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हमले में विनोद साह (50 वर्ष), देवनंदन शर्मा (72 वर्ष) और एक महिला सहित अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार है जब इस इलाके में जंगली सुअर देखा गया है, और अब क्षेत्र के लोग डरे-सहमे हुए हैं। बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी वन विभाग को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जंगली सुअर की पकड़ के लिए विभागीय समन्वय के तहत वे खुद भी स्थल पर जाएंगे और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं