सुपौल। नाबार्ड के प्रयास से सुपौल जिले के कजहा क्षेत्र के कलाकारों को नई पहचान मिली है। नाबार्ड बिहार के महाप्रबंधक (जीएम) अजय साहू ने शुक्रवार को कजहा ऑफ फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कलाकारों को आर्टिजन कार्ड वितरित करते हुए कहा कि पांच दशकों से कजहा के कलाकार कंबल, शॉल और आसनी बनाने का काम कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें कोई पहचान नहीं मिल पाई थी। नाबार्ड ने आर्टिजन कार्ड बनवाकर उनके प्रयासों को मंच दिया है, जिससे अब वे देशभर में अपने उत्पाद प्रदर्शित कर सकेंगे।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने आठ शेयरधारक सदस्यों को संयुक्त देयता समूह के माध्यम से कुल चार लाख रुपये का लोन वितरित किया। यह लोन कलाकारों के व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करेगा। अशोक कुमार ने कहा कि बैंक कलाकारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा ताकि वे अपने हुनर को व्यवसाय में बदल सकें।
जीएम अजय साहू ने कजहा ऑफ फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के परियोजना संचालक समिति की बैठक में कंपनी के उत्पादों का निरीक्षण किया और सदस्यों को व्यवसाय बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाबार्ड और बैंक मिलकर कलाकारों को समर्थन देंगे और उनके उत्पादों की मार्केटिंग में मदद करेंगे।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि कलाकारों को उद्योग विभाग से मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुपौल अमित कुमार ने कहा कि कलाकारों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके उत्पादों को स्टार्टअप के माध्यम से बाजार में पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम का संयोजन जेजेबीएफ द्वारा किया गया था। मौके पर कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य अशोक मंडल, प्रवीण मंडल, दयाराम पाल और चंदन मंडल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। आर्टिजन कार्ड प्राप्त करने और लोन सुविधा मिलने से कजहा के कलाकारों में उत्साह देखा गया। अब वे अपने उत्पादों को बेहतर ढंग से बाजार तक पहुंचाने और अपने व्यवसाय को विस्तार देने के लिए तैयार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं