सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार गुरुवार को वीरपुर अनुमंडल के आईटीआई वीरपुर एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नए निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। यह निर्माण कार्य कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सुपौल द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और संवेदक को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने की सलाह दी। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही।
इस मौके पर राशिद कलीम अंसारी अपर समाहर्त्ता, नीरज कुमार अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर, अनन्त कुमार भूमि सुधार उप समाहर्त्ता वीरपुर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सुपौल, अंचल अधिकारी बसंतपुर, संवेदक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं