सुपौल। सदर प्रखंड के बकौर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वार्ड नंबर 05 परसौनी टोला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन छठ घाट, आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय का जायजा लिया।
डीएम कौशल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा की और जनता की जरूरतों के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता बुडको संजीव कुमार हिमांशु, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों को लेकर अपनी उम्मीदें और समस्याएं भी साझा कीं। डीएम ने इन मुद्दों पर ध्यान देने और समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं