Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : मध्य विद्यालय के एचएम दिलीप कुमार वर्मा हुए सेवानिवृत्त, सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

 


सुपौल। छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और प्रखंड क्षेत्र के अन्य शिक्षकों ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया।

समारोह की अध्यक्षता मवि हरिहरपुर के एचएम जैनेंद्र मरिक ने की, जबकि संचालन मवि गिरधरपट्टी के एचएम ओमप्रकाश कुमार ने किया। इस आयोजन में बीईओ प्रभा कुमारी, एमडीएम प्रभारी बिनोद कुमार राम, बीपीएम नीतीश कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के एचएम और सहायक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

समारोह में शिक्षकों ने श्री वर्मा के बेहतर कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें स्नेहपूर्ण विदाई दी। शिक्षकों ने उनके सहज, सरल और सहयोगात्मक रवैये की प्रशंसा की। श्री वर्मा ने 9 सितंबर 1991 को नियमित शिक्षक के रूप में अपने सेवाकाल की शुरुआत की थी। इसके बाद वे छह वर्षों तक संकुल समन्वयक और दो वर्षों तक शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत रहे। 31 मार्च 2016 से उन्होंने मध्य विद्यालय छातापुर में एचएम सह डीडीओ पद संभाला।

सम्मान और विदाई पाकर श्री वर्मा भावुक हो गए और अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान उन्हें जो स्नेह और सम्मान मिला, वह उनके जीवन में अविस्मरणीय रहेगा।

इस अवसर पर बेदानंद मंडल, गुरुचरण पासवान, सुनील कुमार, गीता कुमारी, मंजु कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकाएं मौजूद थे। सभी ने श्री वर्मा के सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं