Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : जमीन विवाद में हवाई फायरिंग, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार



सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र के झिंगवा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प के दौरान हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रामउदगार यादव, महेंद्र यादव और इंद्रदेव यादव शामिल हैं। तीनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मरौना थाना में कांड संख्या 129/24 दर्ज किया गया था।

झिंगवा गांव के रामउदगार यादव और संतोष यादव के बीच 13 कट्ठा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, और दोनों पक्षों को जमीन पर किसी भी तरह की गतिविधि करने से रोक दिया गया था। बावजूद इसके, बुधवार को रामउदगार यादव अपने परिजनों के साथ विवादित जमीन पर जोताई करने पहुंचे, जिस पर संतोष यादव और उनके परिजनों ने विरोध किया।

बुधवार की शाम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया था। लेकिन देर शाम रामउदगार यादव ने दोबारा जमीन पर जोताई शुरू कर दी। जब संतोष यादव ने इसका विरोध किया तो रामउदगार यादव की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। बचाव में संतोष यादव के पक्ष ने पत्थरबाजी की। इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गांव में फिलहाल पुलिस तैनात कर दी गई है, और स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने दोनों पक्षों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं