सुपौल। स्थानीय राधेश्याम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एकल अभियान "अभ्युदय यूथ क्लब" द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. बी.के. यादव, डॉ. राधेश्याम यादव, अंचल अध्यक्ष डॉ. राजा कुमार सिंह, और समाजसेवी संतोष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉ. बी.के. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि एकल अभियान समाज के वंचित और गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के माध्यम से उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है। डॉ. राधेश्याम यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के नौ प्रखंडों के 300 बच्चों ने हिस्सा लिया। विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
अंचल अध्यक्ष डॉ. राजा सिंह ने बताया कि एकल अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और संस्कार का अलख जगा रहा है। उनके अनुसार, यह प्रतियोगिता 10 से 16 वर्ष के बच्चों के बीच खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि गांव की छिपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है।
प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में किशनपुर विजेता रहा, जबकि बालिका वर्ग में बसंतपुर की टीम ने बाजी मारी। दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने विजेता बच्चों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं