सुपौल। निर्मली नगर पंचायत के वार्ड 12 स्थित तिलयुगा नदी किनारे मुक्ति धाम परिसर में शनिवार को नगर प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य पार्षद दुलारी देवी के निर्देश पर और कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत की अगुवाई में लंबे समय से उपेक्षित इस स्थल की सफाई की गई।
अभियान में दर्जनों सफाईकर्मियों ने छोटे-बड़े पौधों, घास और गंदगी को हटाने का कार्य किया। इस दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, वार्ड पार्षद मनोज राम, सफाई जमादार उमेश राय और सुपरवाइजर कामेश्वर महतो समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
मुक्ति धाम में लंबे समय से सफाई न होने के कारण अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बाद नगर प्रशासन ने इस दिशा में कदम उठाया। सफाई अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद मुक्ति धाम का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है।
सफाई अभियान के बाद स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस स्थान की नियमित सफाई होती रहेगी। नगर प्रशासन की इस पहल ने न केवल मुक्ति धाम को स्वच्छ बनाया, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं