सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 में मंगलवार को अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित सितेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और दो बक्सों में रखे करीब 1.25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 53,700 रुपये नगद चोरी कर ले गए।
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे चोरों की पहचान में मदद मिल सकती है। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुटी है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है, और पुलिस चोरों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं