Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दिव्यांगों के लिए स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन कार्यशाला का हुआ आयोजन, दी गयी कई महत्‍वपूर्ण जानकारी




सुपौल। जिला नियोजनालय द्वारा बुधवार को संयुक्त श्रम भवन में दिव्यांगों के लिए स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन सेमिनार-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (श्रम संसाधन विभाग), बिहार पटना के सहयोग से आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक अनिश रंजन, जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रजत शेखर और यंग प्रोफेशनल अमरेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस कार्यशाला में जिले भर के दिव्यांगजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्हें स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों पर जानकारी दी गई। आरसेटी के प्रशिक्षक अनिश रंजन ने डेयरी, वर्मी कम्पोस्ट, मशरूम उत्पाद, मछली पालन, बकरी पालन, महिला दर्जी और मुर्गी पालन जैसे स्वरोजगार कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा दिव्यांगजनों को आरसेटी प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कराया गया, जहां निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी।

जिला नियोजन कार्यालय द्वारा स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं और प्रशिक्षण अवसरों के बारे में भी मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही स्टडी किट और टूल किट योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। इस शिविर को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कौशल प्रबंधक, जिला कौशल विशेषज्ञ, यंग प्रोफेशनल सहित अन्य अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं