सुपौल। सदर प्रखंड के बकौर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित "जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन" के तहत महिलाओं और बालिकाओं के लिए सखीवार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने की।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और पीसीपीएनडीटी एक्ट के साथ-साथ घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव, और जेंडर आधारित हिंसा जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाई गई। सखीवार्ता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, और लैंगिक समानता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस पहल की ग्रामीण क्षेत्रों में सराहना हो रही है।
जिला समन्वयक हरिनारायण कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कुमारी प्रतिभा (केंद्र प्रशासक) ने घरेलू हिंसा से संबंधित अधिकार और उपायों पर चर्चा की। नितू कुमारी (लैंगिक विशेषज्ञ) ने लैंगिक भेदभाव और इससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। क्रांति शांति शाह (वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ) ने पीसीपीएनडीटी एक्ट और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में गोपालपुर सिरे, रामदत्तपट्टी और बकौर पंचायत की सेविका, सहायिका समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुईं। एनएनएम और महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कोई टिप्पणी नहीं