सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के गनोरा-परसौनी में बुधवार को विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित मेले के चौथे दिन महादंगल कुश्ती का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच दिखाए। इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे।
दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के पहलवानों के बीच कड़ी टक्कर हुई, और हर मुकाबला करीब 5 मिनट तक चलता रहा, जहां पहलवान एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाते हुए नजर आए। मुकाबले के बाद ही फाइनल नतीजे सामने आए।
जम्मू-कश्मीर के पहलवान जावेद गनी और मेंटल पहलवान के बीच का मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा, जिसमें जावेद गनी ने मेंटल पहलवान को पटखनी दी। इसके अलावा चंड़ीगढ़ के पहलवान युवराज, हरियाणा के मुकेश, बनारस के गोलू और कुरुक्षेत्र के बजीर के बीच भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
मेला अध्यक्ष और मुखिया जितेंद्र कुमार ने सभी पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किया। जावेद गनी और "मेंटल" पहलवान को मरौना दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया एजाजुल हक और युवा राजद नेता विकास कुमार उर्फ राहुल कुमार यादव ने सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।
कोई टिप्पणी नहीं