सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर पिपराखुर्द चौक के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय सृष्टि कुमारी की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिपराखुर्द गांव के वार्ड नंबर 05 निवासी सुरेंद्र कुमार मेहता की पुत्री सृष्टि कुमारी अन्य लोगों के साथ सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान भपटियाही की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने सृष्टि को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से सृष्टि को तत्काल रेफरल अस्पताल, सिमराही ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। दरभंगा से भी बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सृष्टि ने दम तोड़ दिया।
शव को भपटियाही थाना लाया गया, जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सृष्टि की मौत से परिजनों में मातम छा गया है। उसकी मां संगीता देवी, दादी गीता देवी और दादा रामकृष्ण मेहता का रो-रोकर बुरा हाल है। सृष्टि के पिता मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। मृतका अपने दो बहन और दो भाई में तीसरे स्थान पर थी और पहली कक्षा की छात्रा थी।
चालक फरार, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं