Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : खराब पड़े एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर से किसान परेशान, विद्युत विभाग के प्रति जताया आक्रोश



सुपौल। छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में लगा एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर पिछले चार महीनों से खराब पड़ा हुआ है, जिससे इलाके के किसानों को भारी परेशानी हो रही है। किसानों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर से करंट आने की सूचना मिलने के बाद विभाग के लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर से विद्युत काटकर जल्द सुधार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है और विद्युत सेवा बहाल नहीं की गई है।

किसानों का कहना है कि इससे उनकी गेहूं और मक्के की फसलों की सिंचाई में परेशानी हो रही है। श्यामसुंदर मंडल, विनोद मंडल, सुशील कुमार मंडल समेत अन्य किसानों ने विद्युत विभाग पर गंभीर उदासीनता का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले एग्रीकल्चर फीडर का ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लेकिन चार महीने पहले ट्रांसफार्मर से अर्थवायर और आसपास की जमीन में करंट आने लगा। इसके बाद जेइ और लाइनमैन को सूचित किया गया, जिन्होंने ट्रांसफार्मर से विद्युत काट दिया और जल्द ही इसे ठीक करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ।

किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की स्थिति खराब होने से बुश कटने के कारण ऑयल लीक हो रहा है। ट्रांसफार्मर के चालू होने से किसानों को फसलों की सिंचाई में सुविधा मिल रही थी, लेकिन अब चार महीने से विद्युत सेवा बाधित होने से खेती में भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानों ने 3 दिसंबर को वीरपुर में एसडीओ को आवेदन भी दिया, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।

सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि छातापुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में तार चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। चोरों ने खेतों तक बिछाए गए संचरण लाइनों को काट लिया है, जिससे किसानों ने ट्रांसफार्मर के बुश में तार जोड़कर सिंचाई करने की कोशिश की, जिससे बुश कट गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नया बुश जल्द ही उपलब्ध कराकर ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं