सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रतनपुर परिसर में शनिवार को प्रधानाध्यापक पूजा कुमारी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बच्चों की उपस्थिति, शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासन और संस्कार पर गहन चर्चा की गई। यह संगोष्ठी बच्चों के समग्र विकास और अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
संगोष्ठी के दौरान बच्चों को नियमित वर्दी में विद्यालय आने और उनकी पढ़ाई के प्रति लगन बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और शिक्षकों द्वारा दिए गए गृह कार्य का नियमित अवलोकन करें, ताकि बच्चों में जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की शिक्षा और व्यवहार सुधारने के लिए अपने सुझाव भी दिए। संगोष्ठी के दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र मिश्र, अध्यक्ष अनिता देवी, सचिव बबिता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सुमन, शिक्षक रामबालक मंडल, धनवीर कुमार गुप्ता, रामलखन दास, रामनरेश पासवान, बबिता झा, रंजना कुमारी, विद्यानंद कुमार और कई अभिभावक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं