Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




सुपौल। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन सुपौल के संयुक्त तत्वावधान में हरदी दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम रशीद कलीम अंसारी, एसडीएम इंद्रवीर कुमार और अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक, महिला और पुरुष उमड़े, जिनकी तालियों से पहलवानों का उत्साह बढ़ा। प्रतियोगिता में जीतने वाले पहलवानों को इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया।

महोत्सव के दूसरे दिन के पहले सत्र में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। मध्य प्रदेश के सुरेन्द्र पहलवान बनाम बिहार के बाबा रामदास: बिहार के बाबा रामदास ने सुरेन्द्र पहलवान को रोमांचक मुकाबले में हराया। राजस्थान के शैतान सिंह बनाम बिहार के मोनू पागल: मोनू पागल ने अंतिम मिनट में शैतान सिंह को चित किया। नेपाल के हरिहर थापा बनाम राजस्थान के हलचल पहलवान: हरिहर थापा ने एकतरफा मुकाबला जीत लिया। यूपी पुलिस के चंदन पहलवान बनाम गाजीपुर के अंकित पहलवान: यह मुकाबला ड्रॉ रहा। राजस्थान के वीर सिंह बनाम बिहार के मोनू पहलवान: मोनू पहलवान ने वीर सिंह को एकतरफा मुकाबले में हराया।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने वीर लोरिक की गाथाओं को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह महोत्सव वीर लोरिक के योगदान को सम्मानित करने के साथ-साथ क्षेत्रीय संस्कृति को भी प्रोत्साहित कर रहा है। संध्या सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वीर लोरिक से जुड़े कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव का समापन शनिवार को होगा, जिसमें और भी कुश्ती मुकाबले और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं