सुपौल। हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में गुरुवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरता और बलिदान को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ताओं ने साहिबजादों की अदम्य साहस, धर्म के प्रति उनकी निष्ठा और बलिदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। छात्रों ने साहिबजादों के जीवन और उनके प्रेरणादायक बलिदानों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारियों पर विचार व्यक्त किए। समापन के दौरान उपस्थित सभी ने राष्ट्र निर्माण और धर्म के प्रति समर्पण की शपथ ली। इस मौके पर डॉ. अतुलेश्वर झा और राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देने वाली कई बातें साझा कीं।
कार्यक्रम में शोभाकांत कुमार, नमन कुमार, जितेंद्र, पंकज, प्रेम, दिलचंद, उदित, आदित्य सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। वीर बाल दिवस का यह आयोजन साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने और उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने का संदेश देता है।
कोई टिप्पणी नहीं