सुपौल। सदर प्रखंड के मल्हनी पंचायत में जीपीपीएफटी (ग्राम पंचायत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फोरम) का गठन मुखिया नीतू कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर विजय कुमार और चंदन कुमार ने फोरम के सभी सदस्यों के साथ बैठक की और जीपीपीएफटी के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में गांव और पंचायत की विभिन्न योजनाओं, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और सरकारी सेवाओं के बारे में चर्चा की गई। विजय कुमार और चंदन कुमार ने लोगों को परिवार नियोजन, एनिमिया मुक्त पंचायत, और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त हाइड्रोसील ऑपरेशन जैसी सेवाओं के बारे में बताया।
मुखिया नीतू कुमारी ने फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम, सफाई व्यवस्था और मच्छरदानी के उपयोग के महत्व पर भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पंचायत के सभी लोगों से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की।
इस बैठक में पंचायत सदस्य, आशा कार्यकर्ता, सेविका और अन्य समुदाय के लोग भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था।
कोई टिप्पणी नहीं