सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के पंचायत भवन ढ़ोली में मुखिया सरस्वती देवी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत समावेशी विकास के तहत विकास योजनाओं का चयन और अनुमोदन किया गया।
सभा में 15वीं वित्त, षष्ठम वित्त, मनरेगा, आवास, स्वच्छता सहित विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) और ब्लॉक पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) के क्रियान्वयन के लिए स्थायी समिति, स्वयं सहायता समूह, जीविका के सदस्य, युवा समूह और सामाजिक नेतृत्व के सहयोग से विकास योजना का प्रारूप तैयार किया गया।
बैठक में पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता, कार्यपालक सहायक मोहन कुमार, किसान सलाहकार श्याम कुमार भारती, प्रवीण कुमार, उमेश सिंह, बिरेंद्र सिंह, देवानंद सिंह, अनिल पंडित, धीरेन्द्र सिंह, राजेंद्र पंडित सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं