Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के बच्‍चों को ले जाया गया परिभ्रमण पर



सुपौल। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत सोमवार को छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नरहैया के छात्र-छात्राएं परिभ्रमण पर गए। इस अवसर पर वीएसएस के सचिव शबनम प्रवीण ने झंडी दिखाकर परिभ्रमण दल को रवाना किया। 

विद्यालय के एचएम मो. अबूजर गफ्फारी के नेतृत्व में चार दर्जन छात्रों और शिक्षकों का दल बस से यात्रा के लिए निकला। दल में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राएं शामिल थे, जो उत्साहित नजर आ रहे थे। एचएम श्री गफ्फारी ने बताया कि सीएम बिहार दर्शन योजना के तहत छात्रों को ऐतिहासिक और दार्शनिक स्थलों का अवलोकन कराया जाएगा, जिससे उनका मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके।

इस परिभ्रमण में छात्रों को अररिया जिला स्थित कुसियारगांव के बायोडावर्सिटी बोटनिकल पार्क में घुमाया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों के भोजन और नास्ते की पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि उनका यात्रा अनुभव सुखद हो।

कोई टिप्पणी नहीं