सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा के तहत एक पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता पंचायत मुखिया गंगा प्रसाद साह ने की।
शिविर में कार्यपालक सहायक अनिल कुमार मेहता ने जानकारी दी कि लगभग 70 पेंशनधारियों के खातों की जांच की गई। जांच के बाद सभी पेंशनधारियों को यह सुनिश्चित किया गया कि उनके खाते में पेंशन राशि नियमित रूप से भेजी जा रही है। इसके साथ ही, दस नए पेंशनधारियों ने पेंशन के लिए आवेदन दिया।
विकास मित्र दीपेंद्र कुमार राम ने बताया कि शिविर में पेंशन संबंधी कार्यों के अलावा दस कबीर अंत्येष्टि योजनाओं के आवेदन भी प्राप्त किए गए। इन आवेदनों को जल्द ही प्रक्रिया में लाया जाएगा। शिविर के दौरान पंचायत सचिव कुंदन राम, अजित कुमार, आदित्य कुमार झा सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। यह शिविर पेंशनधारियों के लिए लाभकारी साबित हुआ और नए आवेदनों के साथ सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं