Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोसी-सीमांचल की रेलवे विकास के लिए पप्पू यादव ने की पहल




सुपौल। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल क्षेत्र में रेलवे विकास को गति देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए रेलवे से जुड़ी कई अहम मांगों पर चर्चा की और स्वीकृत परियोजनाओं के लिए धनराशि आवंटित करने का अनुरोध किया।

सांसद ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट के निर्माण और पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज, बिहारीगंज, तथा जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग रखी। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उपरी रेल पुलों के निर्माण का भी मुद्दा उठाया।

सांसद ने गाड़ी संख्या-15713/15714 को जोगबनी तक विस्तारित करने और लंबित रेलवे योजनाओं को शीघ्रता से लागू करने का अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन, बिहारीगंज-मुरलीगंज-खुर्दा होते हुए वीरपुर नई रेल लाइन और सहरसा एवं मुरलीगंज में रेल उपरी पुल के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर जोर दिया।

श्री यादव ने पूर्णिया जंक्शन को वृहद मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने और रानी पतरा रेलवे स्टेशन पर रेल उपरी पुल निर्माण की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। इसके साथ ही, उन्होंने महिलाओं, विकलांग यात्रियों और अन्य यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने महिला कोच, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, वेटिंग रूम, विकलांग यात्रियों के लिए सुगम आवागमन और स्वच्छ खानपान सुविधाओं की अनिवार्यता की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव के प्रयासों के चलते भागलपुर से वीरपुर तक नई रेल लाइन के सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय रेल मंत्रालय की स्वीकृति के बाद इलाके में खुशी की लहर है। स्थानीय निवासियों ने इस परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र में विकास और लोगों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद जताई है।

इलाके के लोगों ने पप्पू यादव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये प्रयास कोसी-सीमांचल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।



कोई टिप्पणी नहीं