Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित, चावल आपूर्ति और मिलावट जैसे मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा



सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी ने चावल आपूर्ति में हो रही दिक्कतों की जानकारी दी। एसडीएम शंभूनाथ ने कहा कि चावल आपूर्ति की समस्या का समाधान कर लिया गया है और ससमय खाद्यान्न उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सदस्य जयनारायण यादव ने बाजार में मिल रहे डब्बा बंद सरसों तेल और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट का मुद्दा उठाया। एसडीएम ने आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन सामग्रियों का सैंपल लेकर फूड विभाग को जांच के लिए भेजा जाए।

सदस्य ब्रह्मानंद दीक्षित ने दुकानों में मूल्य तालिका नहीं लगाने और बिल नहीं देने की शिकायत की। एसडीएम ने आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने माप-तौल विभाग के इंस्पेक्टर अनिल कुमार को बाट, तराजू, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और पेट्रोल पंपों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया।

गैस एजेंसी कर्मियों को वजन मशीन और रेट चार्ट लेकर उपभोक्ताओं के क्षेत्रों में नियमित रूप से जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, इसकी मॉनिटरिंग और जांच की जिम्मेदारी आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई। सदस्य बसंत कुमार ने मचहा कुशहा में नए बिजली फीडर का मामला उठाया। बिजली विभाग के एई आकाश कुमार ने बताया कि फीडर पर काम तेजी से चल रहा है। वहीं, जिला परिषद सदस्य ई. प्रवेश प्रवीण ने पथरागोरधय में झुके हुए बिजली पोल की शिकायत की, जिस पर एई ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं